Event
Name : फिट इंडिया मूवमेंट
Date : 29-08-2019
Venue : मेट्रो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग
दिनांक 29/08/2019 को "फिट इंडिया मूवमेंट" कार्यक्रम की शुरुआत किये जाने के सन्दर्भ में शासन के पत्रांक संख्या -1757/सत्तर - 3 -2019 एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविध्यालय के पत्रांक संख्या पीoएo/1910 दिनांक 27/08/2019 के आधार पर अवगत करना है कि मेट्रो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर में अध्ययनरत सभी छात्र, छात्राओं तथा समस्त टीचिंग, नॉनटीचिंग स्टाफ, प्रिंसिपल और निदेशिका की उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रात: 10:00 बजे से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को सुनने के लिए उचित व्यवस्था की गयी जिसमे सभी लोगो ने ध्यान पूर्वक माननीय प्रधानमंत्री जी की बातो को सुना और साथ ही अपने जीवन में उतारने का प्रयाश भी करेंगे | उक्त को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रबन्धन ने उपस्थित सभी लोगो शपथ भी दिलायी गयी