Event
Name : बौद्धिक संगोष्ठी (विज़न 2024 : पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047)
Date : 14-12-2024
Venue : Metro College of Health Sciences and Research
मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएड़ा में आयोजित : बौद्धिक संगोष्ठी (विज़न 2024 : पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047)
मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन की निदेशिका एवं मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च की एम0डी0 डॉ सोनिया लाल गुप्ता के समर्थन और प्रोत्साहन से नॉलेज पार्क-03, ग्रेटर नोएड़ा स्थित मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च में दिनांक 14/12/2024 को बौद्धिक संगोष्ठी :विज़न 2024: पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत@2047 का आयोजन किया गया।
संस्था की परम्पराओं को निभाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रो0 (डॉ0) प्रमोद शर्मा, क्षेत्र कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र और समारोह की अध्यक्ष्ता डॉ0 राजेश कुमार पाठक द्वारा की गई एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में श्री रघुराज सिंह, माननीय राज्य मंत्री श्रम एवं नियोजन, उ0 प्र0, प्रो0राजेश सिंह तोमर, वी0सी0, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, प्रो0 विजय कुमार, नेशनल कन्वेनर, लोक पहल, श्री धीरेन्द्र सिंह, विधायक, जेवर, डॉ0 शिखा दरबारी, आई0आर0एस0 (से0 नि0), एडवाइजर, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, प्रो0 मनीषा चौहान सेंगर, सीनियर प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, की गरिमामय उपस्थिति रही I
संगोष्ठी के विषय पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने पंच परिवर्तन के अंतर्गत निम्नलिखित विन्दुओं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये
1. पारिवारिक जागरूकता
2. पर्यावरण संरक्षण
3. स्वदेशी जीवन शैली
4. सामाजिक समरसता
5. नागरिक कर्तव्य
मुख्य अतिथि के द्वारा संगोष्टी के विषय पर 5Q के माध्यम से समझाया कि पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047 की संकल्पना को कैसे साकार करें, मा0 मंत्री जी के द्वारा भारत की गौरवमयी परम्परा के साथ भविष्य निर्माण के लिए आगे बढ़ना चाहिए, डॉ0 पाठक द्वारा राष्ट्रधर्म को धर्म के रूप में अपनाने से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है एवं अन्य विशेष अतिथियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। जिनके माध्यम से सभी श्रोताओं ने जाना की पंच परिवर्तन की सहायता से विकसित भारत @2047 के परिकल्पना को किस तरह से साकार किया जायेगा।
संगोष्ठी में डॉ0 सोनिया लाल गुप्ता, डायरेक्टर, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन एवं एम्0 डी0 मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च एवं डॉ0 समीर गुप्ता, डायरेक्टर, मेट्रो ग्रुप की गरिमामय उपस्थिति रही।
समारोह का समापन डॉ0 राजेश कुमार पाठक के अध्यक्षीय सम्बोधन एवं डॉ0 कनक लता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।